बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
गौकशी की सूचना पर बहादराबाद पुलिस और सीआईयू रूड़की की संयुक्त टीम ने शनिवार की देर रात क्षेत्र में कोर कॉलेज के पास भारापुर जाने वाले कच्चे मार्ग पर छापामार कार्रवाई की गई। गौकशी की तैयारी कर रहे बदमाशों को पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही उन्होंने पुलिस टीम पर फ़ायर झोक दिया। बदमाशों की गोली सीआईयू के एक कांस्टेबल नितिन के बाएं हाथ को छुती हुई घायल कर निकल गयी। पुलिस टीम ने जबाबी कार्रवाही करते हुए गोली चलाई, तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे टीम ने दबोच लिया। जबकि दो बदमाश फरार हो गये। पुलिस टीम ने घायल कांस्टेबल व बदमाश को उपचार के लिए तत्काल रूड़की के सिविल हॉस्पिटल भिजवाया, घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी गई। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि मुठभेड की सूचना पर वह स्वयं, क्राइम एसपी श्रीमती रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न कुमार, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल समेत पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। बदमाशों को दबोचने के लिए निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस टीम ने बदमाशों को दबोचने के लिए घेराबंदी करते हुए काम्बिंग की। पुलिस से बचकर भागने के दौरान एक ओर बदमाश बाइक से गिर गया जिसमें उसकी टांग टूट गई। उसे भी पुलिस ने दबोच लिया। जिसको पुलिस टीम ने उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल रूड़की भिजवाया। पुलिस टीम ने 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा, दो बाइक, गौकशी में इस्तेमाल औजार और एक जिंदा गाय बरामद की। दबोचे गये बदमाशों की पहचान सावेज पुत्र भूरा कुरेशी निवासी ग्राम गंदेबडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर और बिलाल पुत्र कयूम निवासी चांदपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जबकि फरार बदमाश की शिनाख्त गुल्लू उर्फ तस्लीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम चांदपुर थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। कप्तान ने बताया कि फरार बदमाश पर यूपी, हरियाणा और हरिद्वार में विभिन्न धाराओं में 09 मुकदमें दर्ज है। जिस पर 15 हजार का इनाम घोषित है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस टीम फरार बदमाश को दबोचने के लिए उसके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है। जबकि दबोचे गये बदमाश सावेज पर यूपी और हरिद्वार में विभिन्न धाराओं में चार मुकदमें है और बिलाल पर भी सहारनपुर में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। हरिद्वार में वर्ष 2022 में जनपद में गौकशी के कुल 119 मुकदमे दर्ज हुए। जिनमें 162 व्यक्तियों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि वर्ष 2023 में अभी तक जनपद में गौकशी के कुल 51 मुकदमे दर्ज हुए है। जिनमें 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौकशी में शामिल शातिर दो बदमाशों को दबोचने में कामयाब रहे वाली पुलिस टीम को उनकी ओर से दस हजार का इनाम देने की घोषणा की गई। पत्रकार वार्ता के दौरान क्राइम एसपी श्रीमती रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न कुमार, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, गौकशी में शामिल बदमाशों को दबोचने वाली टीम नितेश शर्मा थानाध्यक्ष बहादराबाद, उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, उप निरीक्षक मनोहर भंडारी प्रभारी CIU रूड़की, हेड कांस्टेबल अशोक, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, कां0 राहुल नेगी, कां0 नितिन, कां0 विकास थापा, कां0 शाहआलम, कां0 दिनेश, का0 राहुल देव, का0 सुनील शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share