रुड़की।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख अभियंता द्वारा जारी आदेश में प्रोन्नत हुये खण्डीय लिपिकों की पदस्थापना हेतू विकल्प मांगा गया हैं। गत दो वर्षों में लम्बित कर्मचारियों को जनपद में पदरिक्त होने के उपरांत भी जनपद से बाहर पदस्थापित किया जा सकता हैं। इसे लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश हैं। इसी के मद्देनजर प्रांतीय नेतृत्व के आहवान पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन के प्रथम चरण में 7 अक्टूबर को 11 बजे जिला शाखा कार्यालय गंगोत्री भवन रुड़की में आम सभा कर मंत्री जल शक्ति एवं सिंचाई विभाग यूपी सरकार लखनउ एवं प्रमुख अभियंता विभागीय अध्यक्ष, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को डाक से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। जिसके मद्ेदनजर जनपद शाखा रुड़की संघ भवन में हुई आपात बैठक में बोलते हुए जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी ने कहा कि विकल्प के आधार पर आॅनलाइन पदस्थापना का सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विरोध जताया तथा सभी सदस्यों ने विकल्प नहीं दिये जाने का सामूहिक निर्णय लिया। साथ ही कहा कि हर स्तर पर इसका जोरदार विरोध करेंगे तथा प्रांतीय नेतृत्व के साथ तन-मन धन से आन्दोलन में अपना योगदान देंगे। सभा की अध्यक्षता प्रवीण मित्तल तथा संचालन शाखा सचिव देवपाल त्यागी ने किया। सभा को संरक्षके अरविंद त्यागी, संगठन मंत्री दानिश खान, रजनीश गुप्ता, प्रदीप जैन, बलबीर सिंह नेगी, विजय कुमार सिंह, कुमुद नारायण ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान सभी खंडों के कर्मचारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share