रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) तहसील परिसर व रुड़की ब्लाॅक प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी कर्मचारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित होने की शपथ ली।
सर्वप्रथम तहसील परिसर में जेएम अभिनव शाह ने समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का दिन प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक होने व उसके उचित उपयोग के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी लोग शपथ लें कि वह लोकतंत्र के इस महाअभियान में अधिक से अधिक प्रेरित होकर अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। इस दौरान सभी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ली।
वहीं ब्लाॅक परिसर रुड़की में एबीडीओ कमलेश कुमार कांडपाल ने समस्त कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और कहा कि सभी कर्मचारी शपथ लें और अपने चिर-परिचित व जन मानस को मतदाता दिवस के प्रति जागरूक करें तथा उन्हें मतदाता दिवस के बारे में भी विस्तार से जानकारी दें ताकि आमजन अपने मत के प्रति जागरूक होकर उसका सही ढंग से प्रयोग कर सके और अपने मत के प्रयोग से अच्छे प्रतिनिधि का चयन कर सके। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share