मंगलौर। ( बबलू सैनी )
राष्ट्रीय ध्वज लगा रहा नगर पालिका कर्मचारी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसे बेसुध अवस्था में अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार वसीम मलिक निवासी मोहल्ला किला नगर पालिका परिषद में संविदा पर तैनात था। आज वह मंगलौर में कोतवाली के सामने विद्युत पोल पर तिरंगा लगाने गया था। झंडा लगाने समय वह हाईटेंशन की चपेट में आ गया। हादसा होते देख मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग उसे एक अस्पताल में लेकर दौड़े। जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर परिजनों तक और पालिका कर्मचारियों तक पहुंची तो अफरा तफरी मच गई। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
