रुड़की। हाल ही में नवीन तैनाती पर हरिद्वार डीएफओ बने धर्म सिंह मीणा ने आते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। यह मुहिम उन्होंने गलत लोगों के खिलाफ नहीं बल्कि अपने ही अधिनस्थ अधिकारियों व स्टाफ के खिलाफ चलाना शुरू कर दी। बताया गया है कि जो भी कर्मी या अधिकारी/कर्मचारी उनसे किसी मामले को लेकर उनके पास जाता, तो वह गाली-गलौच और दुर्व्यवहार कर उन्हें अपने कार्यालय से बाहर कर देते हैं। ऐसा एक कर्मी के साथ नहीं किया बल्कि कार्यालय में तैनात सभी कर्मियों के साथ इस प्रकार का कटु व्यहवार किया गया। जिसके कारण कर्मियों को नौकरी करना मुश्किल होने लगा। इससे क्षुब्ध होकर सभी कर्मी एकत्र हो गये और इस मामले की जानकारी विभागीय एसोसिएशन व समिति पदाधिकारियों से साझा की। जिसके बाद भी डीएपफओ धर्म सिंह मीणा ने अपने व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया। जिसके बाद सभी कर्मचारियों ने उनके स्थानांतरण होने तक धरने पर जानी की चेतावनी देते हुए कार्यालय परिसर में ही बैठ गये।
बृहस्पतिवार को भी प्रभागीय वन अधिकारी के कार्यालय हरिद्वार के सभी लिपिक, कर्मी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपनल कर्मी, मानचित्रकार, सर्वेयर व अन्य संवर्ग के सभी कर्मियों का धरना लगातार जारी हैं। रणवीर सिंह रावत मुख्य संयोजक, शेखर चन्द्र जोशी के तत्वाधान में यह धरना जारी हैं। इससे पूर्व नीरज कुमार पूर्व वन अधिकारी भी धरना सथल पर पहंुचे और कर्मियों को काम पर लौटने का आग्रह किया। किन्तु कर्मी डीएफओ धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण के उपरांत ही कार्य पर लौटने की बात पर अडिग रहे। इसके उपरांत सुशांत पटनायक मुख्य वन संरक्षक गढ़वाल द्वारा फोन के माध्यम से धरना स्थल पर बैठे कर्मियों से कार्य पर लौटने की अपील की गई। किन्तु धरनारत् कर्मी धरने पर डटे रहे तथा धरने को जारी रखने का संकल्प लिया। वहीं विभिन्न एसोसिएशन व फेडरेशन ने कर्मियों को आश्वस्त किया है कि उनका समर्थन उनके साथ हैं और वह धरने पर पहंुचकर इसे और गति देंगे। वहीं उत्तराखण्ड फॉरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति ने निर्णय लिहा है कि डीएफओ धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण न होने तक धरना इसी प्रकार चलता रहेगा। साथ ही समिति ने आन्दोलनरत् कर्मियों की सहमति से आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा कर आगामी 18 दिसम्बर को देवपुरा चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक महारैली का आयोजन किये जाने तथा उन्हें ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया, जिसमें सभी से सहयोग की अपील की गई। धरने पर सुरेशानंद शर्मा, हरीश भट्ट, संजय सागर, आशीष उप्रेेती, पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, सुशीला, बबीता, निशा, मीनाक्षी उप्रेती, बालम, अरूण, अुनज, पंकज सैनी, सुरेन्द्र, विक्की, चेतराम, राजू सिंह, दीपक पांडे, पंकज कुमारी एवं बुरहाल अली, पुष्पा जोशी, मुन्नी रावत, अंशुल नेगी, रागिनी रावत, वर्षा बिष्ट, संजय सनवाल, संजय, रंजन कुमार, संदीप रावत, गौरव डोबरियाल, अशोक भारद्वाज, रामुकमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share