रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लण्ढौरा में स्थित विद्युत विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लण्ढौरा क्षेत्र के बड़े बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतार लिये। विद्युत विभाग की यह कार्रवाई मुंडलाना क्षेत्र के हरजौली जट्ट गांव से शुरू हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ लण्ढौरा मयंक पंत ने बताया कि कुछ उपभोक्ता बार-बार निवेदन करने व विद्युत कनेक्शन काटने पर भी बकाया बिल जमा नहीं करा रहे है। ऐसे में उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतारना विभाग की मजबूरी बन गई। इसी क्रम में शुरूआत मंुडलाना क्षेत्र के गांव हरजौली जट्ट से शुरू हुई। इसके साथ ही मुंडलाना, घोस्सीपुरा समेत कई गांव से आधा दर्जन से ज्यादा संख्या में बकायेदारों के ट्रांसफार्मर उतार लिये गये। इस मौके पर स्वयं एसडीओ व क्षेत्र के अवर अभियंता मौजूद रहे। साथ ही बताया गया है कि विभाग की ट्रांसफार्मर उतारने की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। वहीं लण्ढौरा बिजली घर पर पडने वाले बकायेदारों के ट्रांसफार्मर भी उतरवाये जा रहे हैं। विभाग की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हडकंप मचा हुआ हैं।