शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के चुनाव, नरपाल आर्य बने अध्यक्ष

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) शनिवार को अधिवक्ता एसोसिएशन भगवानपुर के वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये। अधिवक्ताओं ने सुबह 10 बजे से लेकर तीन बजे तक अपने मत का प्रयोग किया और साढ़े तीन बजे मतगणना शुरू हुई। कुल 102 मतों में से 71 मतदताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतगाना में अध्यक्ष पद पर नरपाल आर्य को 36 मत प्राप्त हुये और उप-विजेता सुनील परालिया को 35 मत मिले। सचिव पद पर कुलदीप सिंह ने 36 मत प्राप्त किये और हिमांशु कश्यप को 35 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर जीत का अंतर बड़ा रहा। अमित शर्मा को 49 व नरेश पाल को 22 मत मिले। जबकि अन्य सभी पदों पर पहले ही निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किये जा चुके हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एड. अनुभव चैधरी ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुये और पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराये गये। मुख्य चुनाव अधिकारी अरविश चैहान, चुनाव अधिकारी सतीश कुमार, नैनीताल उत्तराखण्ड से आये पर्येवेक्षक राव मुनफैत अली व राजकुमार चैहान की देख-रेख में चुनाव सम्पन्न हुये।

Share