Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / “आप” का चुनावी वार रूम तैयार, मंगलौर में प्रदेश सह- प्रभारी विधायक प्रवीण कुमार ने किया शुभारंभ

“आप” का चुनावी वार रूम तैयार, मंगलौर में प्रदेश सह- प्रभारी विधायक प्रवीण कुमार ने किया शुभारंभ

रुड़की। ( बबलू सैनी / भूपेंद्र सिंह )
आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति को धार देते हुए जिले में अपना इलेक्शन वार रूम बना दिया है। मंगलोर में इलेक्शन वार रूम की शुरुआत करते हुए पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी और जंगपुरा विधायक प्रवीण कुमार ने चुनावी संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए वार रूम को पार्टी की रणनीति का सबसे अहम हथियार बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव में एक माह का समय शेष बचा है। ऐसे में हर दिन बेहद कीमती है। इलेक्शन वार रूम इनमें से सबसे अहम भाग है। जो कि 24 घँटे चलेगा और पूरे जिले का चुनाव यही से संचालित होगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में अपना-अलग इलेक्शन वार रूम बनेगा। इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप पार्टी आगामी चुनाव लड़ेगी, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। आम आदमी पार्टी का चुनावी कैम्पेन अन्य पार्टियो से बेहद अलग होगा। आज अन्य पार्टियां भी आप की चुनावी कैम्पेन की नकल कर रही है। चुनाव के लिए आप पार्टी पूरी तरह तैयार है, इसे लेकर आज पार्टी कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी दी गईं, जिनमें, ओवर ऑल मेनेजमेंट धीरेंद्र मिश्रा, बूथ मैनेजमेंट इंचार्ज नवीन मारिया, बूथ लॉजिस्टिक ओपी मिश्रा, लॉजिस्टिक एवं विज़िबिलिटी मेनेजमेंट ओपी मिश्रा, आईटी मैनेजमेंट गौरव तिवारी, मीडिया मैनेजमेंट हेमा भंडारी एवं अनिल सती, वालंटियर मैनेजमेंट अमित बिश्नोई व अविनाश, कार्यालय इंचार्ज फौजी त्रिलोक जोशी, लीगल इंचार्ज एडवोकेट दिनेश धीमान, सोशल मीडिया मेनेजमेंट पुलकित गोयल को जिम्मेदारी सोंपी गयी। इसके साथ ही ऑफिस स्टाफ भी मौजूद रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share