रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के समर्थन में रामनगर में सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंजाबी समाज के लोगों ने प्रत्याशी को समर्थन दिया। लोहड़ी का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठा राणा के चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ।
रामनगर में शिव चैक के समीप आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि रामनगर क्षेत्रवासियों का प्यार और समर्थन सदैव उन्हें मिला है और पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी रामनगर के लोग अपना पूरा समर्थन श्रेष्ठा राणा को देंगे। उन्होंने कहा कि रुड़की एक बार फिर इतिहास को दोहराएगा और निर्दलीय प्रत्याशी को जिताकर निगम की कमान उनके हाथों में सौंपेगा। श्रेष्ठा राणा ने कहा कि 2013 जैसा प्यार और समर्थन पूरे शहर से मिल रहा है। इस बार फिर से भ्रष्टाचार मुक्त निगम चलाने के लिए शहरवासी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच साल निगम विकास की नई गाथा लिखेगा। इस अवसर पर अमनदीप सिंह, हनीश चिक्कड़, लवी राणा, मन्नू मेंहदीरत्ता, मनाल जौहर, आशु मेहरा, शिवम सैनी, मानिक अरोड़ा, भूपेश गुलाटी, अजय गुलाटी, तरुण अरोड़ा, ललित कालरा, लखबीर सिंह, चिराग माटा, विशाल भारद्वाज, रोहित कालरा, रवि माटा, शौर्य वालिया, निखिल सेठी, अमित चिटकारा, सीपी अरोड़ा, स्वानिक अरोड़ा, विभोर खन्ना, नरेंद्र खन्ना, नरेंद्र कुकड़ेजा, हनीश अरोड़ा आदि मौजूद रहे।