रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज चुनाव आयोग की ओर से दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। इस दौरान खानपुर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव मैदान में विधायक उमेश कुमार शर्मा को केतली का चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके बाद से उमेश कुमार के समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं इसके साथ ही बसपा के जमील अहमद को हाथी, त्रिवेंद्र सिंह रावत को फूल, वीरेंद्र रावत को हाथ का पंजा, बलवीर सिंह भंडारी को लेटर बॉक्स, मोहन सिंह असवाल को आइसक्रीम, ललित कुमार को स्कूल बैग, सुरेश पाल को कैमरा, अकरम हुसैन को कोट, अवनीश कुमार को अलमारी, आशीष ध्यानी को एयर कंडीशनर, उमेश कुमार को केटली, करण सिंह सैनी इंजीनियर को नागरिक, पवन कश्यप को नौका, विजय कुमार को सेब का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। जिसके संबंध में सभी प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधियों को चिन्ह आवंटित कर दिए गए। इसके बाद से सभी प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतर गए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share