रुड़की। ( बबलू सैनी )
मंगलवार को रुड़की शहर के साथ ही आसपास के देहात क्षेत्रों में भी ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। इस दौरान रोजेदारों ने देश-प्रदेश व क्षेत्र में अमन चैन की दुआएं मांगी। वहीं प्रशासन द्वारा सड़कों पर नमाज अदा न करने के आदेश के बाद ईदगाह और मस्जिदों में रोजेदारों की भारी भीड़ नजर आई। रुड़की शहर के ईदगाह के अलावा विभिन्न स्थानों पर विभिन्न समयानुसार शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। इसके लिए पहले से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई थी।
आज सुबह ईदगाह पर बड़ी संख्या में रोजेदारों ने पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अता की गई। वही अन्य ईदगाह और मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान ईदगाह के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। वही खुफिया विभाग भी पल-पल की खबर लेने में जुटा रहा। वहीं दूसरी ओर समाजसेवियों, गणमान्य लोगों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा ईदगाह के बाहर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही उनको सूक्ष्म जलपान भी कराया गया। इस दौरान समाजसेवी लोगों ने कहा कि आज मुस्लिम भाइयों का ईद का त्यौहार है, लेकिन हिन्दू भाई उन्हें ईदगाहों के बाहर मिस्री खिलाकर ओर मास्क बांटकर उन्हें ईद की बधाई दे रहे है। जिससे एक भाईचारे कायम होता है, वहीं त्यौहार भी शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होता है। जिससे एक दूसरे कब धर्म का भी सम्मान होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन व रोजेदार मौजूद रहे।
वही दूसरी ओर भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर, किशनपुर, करौन्दी, पुहाना मस्जिद/ईदगाह, सरठेड़ी, बालेकी, कस्बा भगवानपुर, खेड़ी शिकोहपुर, ग्राम अलावलपुर, छापुर, खुब्बनपुर, सिसौना, चौल्ली शाहबुद्दीनपुर, डाडा जलालपुर, मानक माजरा, धीर माजरा, सिकरौढा, छोटी व बड़ी लामग्रन्ट, दादूबास, खेलपुर, शेरपुर, बिनारसी, महेश्वरी, सिकन्दरपुर भैंसवाल, सिरचन्दी व रायपुर आदि स्थानों के सभी मदरसों, मस्जिदो में नमाज सकुशल संपन्न करायी गयी।
उत्तराखंड
दिल्ली
देहरादून
धर्म
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार