रुड़की।  ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा क्षेत्र में ईद की नमाज मुस्लिम भाईयों द्वारा अकीदत के साथ अता की गई। इस दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा। क्षेत्र के खाताखेडी, पाडली गंेदा, नगला-कुबड़ा, लाठरदेवा शेख, कोटवाल आलमपुर, झबरेड़ा आदि स्थानों पर स्थित ईदगाह में सुबह सवेरे मुस्लिम भाईयों ने ईद की नमाज अता की तथा एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। साथ ही देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआ मांगी। वहीं झबरेड़ा थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि सभी ईदगाह स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। वह स्वयं भी स्थलों की निगरानी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी स्थानों पर ईद की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई। बाद में सभी मुस्लिम भाई अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गये और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनाएं दी। साथ ही झबरेड़ा थानाध्यक्ष व उनकी टीम का शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने पर आभार प्रकट किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share