रुड़की। ( बबलू सैनी )
बलिदान और त्याग का त्योहार ईद-उल-अजहा रुड़की तथा आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया।ईद-उल-अजहा की नमाज सुबह पौने छः बजे से लेकर प्रातः साढे आठ बजे तक विभिन्न मस्जिदों, ईदगाहों और मदरसों में अदा की गई। रुड़की की प्रमुख जामा मस्जिद में मौलाना निसार अहमद ने खुतबा के साथ नमाज अदा कराई। ईदगाह में मुफ्ती मो. सलीम ने ईदगाह की सफाई व्यवस्था तथा नगर में सफाई, बिजली, पानी व प्रशासन की देखरेख एंव सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने ईद-अजहा की नमाज अदा कराई तथा चार हजार वर्षों से चली आ रही कुर्बानी की इस रस्म के बारे में खुतबे में विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान देश में अमन-शांति, खुशहाली, आपसी भाईचारा कायम होने और कौम की तरक्की की दुआ की गई। रुड़की उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से पुलिस चौकी सोत-बी के प्रभारी संजय नेगी, ओमवीर सिंह, प्रसिद्ध शायर अफजल मंगलौरी, मौलाना अरशद कासमी के साथ विभिन्न मोहल्लों मुस्लिम मोहल्लों इलाकों में घूम-घूम कर सफाई-व्यवस्था तथा पशुओं के अवशेष सड़कों पर न डाले जाने की देर रात तक अपील
की गई। नगर की मुख्य ईदगाह में मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीन जैन एड. ने तमाम मुस्लिम भाइयों को कैंप लगाकर हार्दिक शुभकामनाएं पेश की। इसके अलावा वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती रश्मि चौधरी, किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित ममतेश शर्मा एड. व पंडित रजनीश शर्मा, कांग्रेसी नेता ईश्वर लाल शास्त्री अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी। ईदगाह पर सीओ रुड़की विवेक कुमार सिंह, गंगनहर थाना प्रभारी ऐश्वर्या पाल व तहसील प्रशासन के नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह ने ईदगाह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हर चौराहे पर
पुलिस का पहरा रहा तथा प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता के साथ नमाज एवं कुर्बानी संपन्न कराई गई। मेयर गौरव गोयल ने मुस्लिम इलाकों में सफाई के विषय में इलाकों में जायजा लिया तथा पूरा गाड़ियां, ट्रैक्टर-ट्रॉली संसाधनों से कुर्बानी के अवशेषों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की। इस अवसर पर विधायक हाजी फुरकान अहमद, इं. मुजीब मलिक, सादात मसूद, हाजी मोहम्मद सलीम खान, डॉक्टर नैयर काजमी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, हाजी नौशाद अहमद, फखरे आलम खान, प्यारे मियां, कौसर सिद्दीकी एड., हाजी लुकमान कुरैशी, शेख अहमद जमां, हाजी महबूब कुरैशी, डॉ. मोहम्मद मतीन, अ. वहीद उर्फ भूरा प्रधान, सै. नफीस-उल -हसन, समाजसेवी मोहम्मद फारुख, इमरान देशभक्त, मास्टर मोहम्मद उस्मान, मेहरबान अली, हाजी गुलफाम अहमद, यासीन माहिगीर, जहांगीर अहमद, शेर अली, सलमान फरीदी, मोहम्मद मुसव्विर आदि ने भी एक दूसरे को बधाई दी।