रुड़की। ( बबलू सैनी )
आज रामपुर रोड स्थित मुस्कान पैलेस में ईद मिलन समारोह का आयोजन जमात ए इस्लामी हिंद कमेटी रुड़की द्वारा किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि कर्नल एमपी शर्मा और विशिष्ट अतिथि दिल्ली से आए डॉ. मौलाना रज़ीबुल इस्लाम नदवी रहे। जिन्होंने हाजी सलीम खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि कर्नल एमपी शर्मा ने कहा कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारे ओर एकता के सूत्रधार होते है, हम सभी को आपस मे मिल-जुलकर इन्हें मनाना चाहिए, इससे सभी धर्मो का सम्मान होगा और सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के त्यौहार खुशियों के साथ मनायेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. मौलाना रज़ीबुल इस्लाम नदवी ने कहा कि आज कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम एकता में जहर घोलने का काम कर रहे है, हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना है ओर सभी लोग आपस मे मिल-जुलकर त्यौहारों को मनाये। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म किसी को नुकसान पहुंचाने ओर नफरत करने की इजाजत नहीं देता। लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए इनका गलत मतलब निकालकर जनता को गुमराह करते है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग कहते है कि आयतें दूसरे धर्म से नफरत करने का संदेश देती है, यदि कोई ऐसी बात करता है, तो वह आयतों की जानकारी नही रखता। आयते उन लोगों से नफरत करने का पैगाम देती है, जो देश और उनकी अवाम को नुकसान या उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोशिश करते हो, ऐसे लोग नफरत के ही लायक है। इस दौरान हाजी सलीम खान ने कहा कि भारत देश अनेकता में एकता की मिसाल पेश करने वाला देश है। हिन्दू-मुस्लिम एकता ही इस देश की तहजीब है। ईद मिलन समारोह में मौलाना डॉक्टर रजीबुल इस्लाम नदवी, कर्नल एम.पी. शर्मा, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, डॉक्टर नैयर साहब, हाजी सलीम खान, जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशशीर, डॉक्टर ताहिर, मोहम्मद सुलेमान, मौलाना अरशद, मुख्तियार, मौलाना खालिद, मनोज जेन्थ, देवेंद्र चौधरी, आशीष सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share