बहादराबाद/हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
14 नवंबर सोमवार को वादी दिनेश पाल पुत्र रामेश्रर प्रसाद निवासी ग्राम बूडपुर चौहान थाना झबरेडा, हाल पता ब्रहमपुरी थाना रानीपुर द्वारा थाने पर आकर तहरीर दी कि 13 नवंबर को समय 07.30 बजे अपने ई- रिक्शा नम्बर यूके 08 ईआर -5227 से अपने बच्चो के लिये फल लेने पीठ बहादराबाद निकट बीएचईएल तिराह पर आया था, जिसने अपना ई रिक्शा सड़क के किनारे खड़ा किया था, जब वह फल लेकर वापस आया, तो उसका ई रिक्शा वहा पर नहीं मिला और वह काफी तलाशता रहा, फिर उसे ज्ञात हुआ कि कोई अज्ञात चोर उसके रिक्शा को चोरी कर ले गया। वादी की तहरीर पर मुकदमा पजीकृत किया गया।


पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के सम्बंध मे थानाध्यक्ष बहादराबाद को टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। निर्देशो के पालन में जुटी थाना बहादराबाद पुलिस के आदेशानुसार वाहन चोरी की घटना स्थल के आस पास के कैमरे चेक किये गये व घटना स्थल से वाहन चोरी होने के बाद ले जाने वाले रास्तो के सभी केमरो को बारीकी से चेक किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करने पर मात्र 48 घण्टे मे उपरोक्त चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। जिसमे वाहन चोरी के दो सदस्यों को पकड़ा गया। दोनो अभियुक्त गणो को पुलिस टीम द्वारा 15 नवंबर को ओक्टागन ओफिस के पीछे स्थित खंडहर नुमा मकान के पास से बहादराबाद व कोतवाली ज्वालापुर से चोरी किये गये ई रिक्शो के साथ दबोच लिया, जिनके कब्जे से एक मोटर साईकिल भी बरामद की है, जो कि अपराध करने में प्रयुक्त की जाती है। पूछताछ में प्रवीण द्वारा बताया कि मै दिल्ली में ई-रिक्शा चलाता हू। दिल्ली पुलिस ने कुछ समय पहले उसके ई रिक्शा को सीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली के आस पास नरेला व पश्चिमी दिल्ली मे कई ई रिक्शे चोरी किये, परंतु उनको वहा पर चला नही सकता था। इसलिये उनकी बेटरियो को निकाल कर शामली मे श्री बालाजी बैटरी नामक दुकान पर सस्ते दामो में बेच दिया करता था। शामली मे ही संदीप से मुलाकात हुई और दोनो ने मिलकर हरिद्वार मे ई रिक्शा चोरी करने का प्लान बनाया। पकड़े गये आरोपियों में सन्दीप पुत्र वीरपाल निवासी प्रेमनगर ऐलमनाला थाना कांदला जिला शामली उ0प्र0 व प्रवीण कुमार पुत्र रंधीर सिंह निवासी स्वतंत्रता नगर थाना नरेला पश्चिमी दिल्ली शामिल है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज, का0 सुभाष राणा, मोहर सिंह, मुकेश नेगी, अमित भट्ट व सुशील चौहान शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share