रुड़की।  ( बबलू सैनी ) रहीमपुर में राशन वितरण व राशन कार्ड को लेकर चल रही अनियमित्ता को लेकर जेएम रुड़की द्वारा जांच के आदेश दिये गये और तत्काल तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल, एआरओ व गंगनहर पुलिस को मौकेे पर भेजकर उक्त राशन डीलर के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
बताया गया है कि उक्त गांव में कोरोना काल के दौरान राशन डीलर की जांच कराई गई थी, लेकिन इंस्पेक्टर हिमांशु रावत व राशन डीलर की मिलीभगत से जांच को दबाया गया। इस दौरान राशन वितरण में गडबडियां की गई। जिस पर ग्रामवासियों को संदेह हुआ और उन्होंने एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की तथा जेएम अंशुल सिंह के कार्यालय पर पहंुचे और राशन की दुकान को सस्पेंड करने की मांग की। इस दौरान जांच के दौरान वहां अनियमित्ता पाई गई। तहसीलदार को स्टाक रजिस्ट्रर व दैनिक वितरण रजिस्ट्रर नहीं दिखाये गये। इस कारण उक्त दुकान को सील कर दिया गया। वहीं ग्रामवासियों ने एसडीएम व जांच टीम को धन्यावद दिया। इस मौके पर सर्वसमाज जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, हरिदास महासचिव, कुशलवीर, रजनीकांत, बबलू, हेमचंद, राजाराम, अरविंद, पिंकू, बालेवर, अजय आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share