रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की ब्लाॅक में तैनात एडीओ समाज कल्याण विनय सैनी की लापरवाही के कारण पिछले लंबे समय से करीब 22 लोगों की पेंशन अधर में लटकी हुई हैं। इस संबंध मंे रामनगर क्षेत्र के पार्षद पंकज सतीजा ने पिछले दिनों डीएम से भी तहसील दिवस में शिकायत की थी, जिस पर उन्होंने उक्त एडीओ को फटकार लगाते हुए जनता के कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिये थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि उनके द्वारा विगत वर्ष व इस वर्ष एडीओ समाज कल्याण विनय सैनी को करीब 22 पात्र लोगों की पेशन बनवाने के लिए आवदेन पत्र सौंपे थे। जिनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन धारक शामिल थे। सभी कागजात पूर्ण कर विनय सैनी को सौंपे गये और जब कई माह बीत गये तो उन्होंने इस बाबत एडीओ से जानकारी ली, तो उन्होंने कहा कि जो प्रमाण-पत्र आवेदनों में दिये गये हैं, उनकी अवधि समाप्त हो गई हैं। इस पर पार्षद पंकज सतीजा ने आरोप लगाया कि एडीओ ने जान-बूझकर अवधि को निकाला, जबकि सभी कागजात उसी समय पूर्ण कर दिये गये थे। ऐसे में उक्त कर्मी की घोर लापरवाही बनती हैं और वह जान-बूझकर इसमें रोड़ा अटका रहे हैं। ऐसे अधिकारी का तत्काल दुर्गम में स्थानांतरण किया जाये और जनता के काम करने वाले अधिकारी को यहां तैनाती दी जाये। सबसे बड़ी बात यह है कि जो अधिकारी जिले के सबसे बड़े अधिकारी का आदेश ही न मानता हो, ऐसेे में भला उससे आम जनता के काम करने की क्या उम्मीद लगाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त कर्मी की शिकायत करेगा।