रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह के अथक प्रयासों से बुधवार 12 जून से राजस्थान स्थित श्री खाटू श्याम दरबार तक बस सेवा शुरू हो गई है। इस संबंध में आज पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह द्वारा प्रातः 10:30 बजे रोडवेज स्थित मंदिर पर हवन पूजन किया गया व फीता काटकर नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गया। साथ ही शाम के समय विधिवत पूजा के बाद बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जनपद वासियों को बधाई देते हुए पूर्व राज्यमंत्री

ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पुण्य कार्य को करने का मौका मिला। क्योंकि कलयुग में भगवान खाटू श्याम की भक्ति का विशेष महत्व भी पुराणों व धार्मिक पुस्तकों में वर्णन है और स्थानीय लोगों द्वारा भी उनसे रुड़की शहर से खाटू श्याम मंदिर तक बस सेवा शुरू करने का आह्वान किया गया था, जिस पर उन्होंने पूर्व सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से इस संबंध में बस सेवा शुरू करने के संदर्भ हेतु प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर निशंक ने परिवहन विभाग से पत्राचार किया और उनके आदेश पर परिवहन विभाग द्वारा 11 जून को पत्र जारी किया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि 12 जून शाम 4:00 बजे से रुड़की बस स्टैंड से खाटू श्याम दरबार तक बस सेवा शुरू की जाएगी। आज उन्होंने रोडवेज स्थल पर पहुंचकर परिवहन विभाग के कर्मचारियों के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की। साथ ही फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात उन्होंने शाम के समय हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान परिवहन विभाग के कार्यालय सहायक प्रथम उदयवीर सिंह ने कहा कि तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन व सहायक महाप्रबंधक सुरेश सिंह चौहान तथा पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह के प्रयासों से रुड़की शहर वासियों को खाटू श्याम दरबार तक बस सेवा की बड़ी सौगात मिली है, जिसके लिए वह शहर वासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि 590 रुपए एक और का किराया है, जो शाम 3:45 बजे से बस शुरू होगी और सुबह 4:00 बजे मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस बस में यात्रियों को जरूरत के अनुसार सभी सेवाएं मुहेया कराई जाएगी। पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने पूर्व सांसद डॉक्टर निशंक से सहायक प्रथम उदयवीर सिंह की फोन पर बात कराई और अपना संदेश दिया। रोडवेज बस सेवा शुरू होने पर खाटू श्याम प्रेमियों में उत्साह का माहौल है और सभी ठाकुर संजय सिंह के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। इस मौके पर परिवहन विभाग के असिस्टेंट जनरल मैनेजर चौहान जी, उदयवीर, संदीप, कर्मचारी, सचिन चौधरी, अमित अग्रवाल, उदय सिंह पुंडीर, एडवोकेट नवीन जैन आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share