रुड़की। ( बबलू सैनी ) संजय कुमार पुत्र समय सिंह निवासी शेरपुर तहसील रुड़की ने ज्वाईंट मजिस्ट्रेट को लिखित शिकायत देते हुए अवगत कराया कि सोलानी पुल के पार हरिद्वार रोड़ पर रुपराम धर्म कांटे पर भुल्लन सिंह, तेलूराम, मुल्कीराम व वेदप्रकाश पुत्रगण रुपराम अवैध रुप से निर्माण कार्य कर रहे हैं। इनके द्वारा एचआरडीए से नक्शा भी पास नहीं कराया गया हैं तथा इनके द्वारा रुपराम धर्म कांटा के नाम से अवैध रुप से संचालित किया जा रहा हैं और इसका भी नक्शा उन्होंने पास नहीं कराया। शिकायत कर्ता ने कहा कि उक्त अवैध निर्माण पर तुरंत रोक लगाई जाये तथा जो कर दिया गया, उसको ध्वस्त करायें। ताकि फिर से कोई भी व्यक्ति बिना नक्शा पास कराये कोई निर्माण न कर सके। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि पूर्व में एचआरडीए के अधिकारियों द्वारा इस निर्माण कार्य को रोकते हुए सीज कर दिया था। इसके बावजूद भी कानून को ठेंगा दिखाते हुए उक्त दबंग लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं और उन्हें कानून का भी कोई डर नहीं हैं। अवैध रुप से दुकान निर्माण करने का यह पहला मामला नहीं हैं रुड़की में ऐसे अनेक स्थान हैं, जहां बिना नक्शा पास कराये ही मकानों का निर्माण हो रहा हैं। ऐसे में एचआरडीए के अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालियां निशान लग रहा हैं कि आखिर उनके द्वारा सील किये गये स्थानों पर फिर भी निर्माण कार्य जारी हैं। जिसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी, यह भी देखने वाली बात होगी। अधिकारियों को इस सम्बन्ध में कठोर कार्रवाई कर दबंगों को सबक सिखाना चाहिए।