Oplus_131072

रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर भौंरी गांव के समीप डेरा बस्ती में एक मकान बारिश के कारण जमीदोज हो गया। जिसके चलते एक दर्जन के करीब लोग मलबे मंे दब गये। वहीं सूचना पाकर मौके पर प्रशासनिक अमला भी पहंुच गया और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

Oplus_131072


मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्र के भारापुर गांव स्थित डेरा बस्ती में मोहब्बत उर्फ काला का मकान है। बुधवार की देर शाम हुई आंधी व तूफान सहित बारिश में उसके मकान की छत गिर गई। जिसके मलबे में कई लोग दब गये। बताया जा रहा है कि मोहब्बत उर्फ काला के घर मेहमान आये हुये थे, और घर में खाना बन रहा था। तभी मकान की छत भरभराकर गिर गई। जिसमें मोहब्बत उर्फ काला के पुत्र मुजम्मिल के दो पुत्रों की मौत हो गई। साथ ही उसकी पत्नि व एक बच्चा सहित आध दर्जन लोग घायल है। फिलहाल मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई है। वहीं जेएम दिवेश शाशनी ने बताया कि मौके पर उनके द्वारा टीम को राहत व बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। वह स्वयं भी मौके पर जा रहे है। जो भी प्रशासनिक स्तर से राहत व बचाव कार्य होगा, वह किया जा रहा है। फिलहाल दो बच्चे के मृत होने की सूचना है। जबकि अन्य घायलों को निजी व सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से उपचार हेतू भिजवाया गया है। साथ ही अन्य परिजनों के लिए रहने, खाने की व्यवस्था के साथ ही अन्य जरूरी कार्य प्रशासनिक टीम द्वारा पूर्ण किये जा रहे है। वहीं बारिश में भरभराकर गिरी मकान की छत से हुई घटना से गांव में अफरा-तफरी मची हुई है। समाचार लिखे जाने तक प्रशासनिक टीम की कार्रवाई जारी थी। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share