कलियर।  ( बबलू सैनी/ मुजम्मिल सिद्दीकी ) कलियर थाना पुलिस ने कपडा सिलाई की दुकान में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आरोपी ने डेढ माह पूर्व रंजिशन कपडा सिलाई की दुकान मंे आग लगाने जैसी संगीन घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस के मुताबिक जावेद पुत्र यासीन निवासी मेहवड़ कला ने 20 मार्च को कलियर थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया था कि रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिशन उसकी कपडा सिलाई की दुकान का ताला तोडकर उसमें आग लगा दी, जिससे उसका एक लाख रुपये कीमत का कपडा जलकर राख हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मंे मुकदमा दर्ज कर डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और उसके कई ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ पाया। देर रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कपडा सिलाई की दुकान मंे आग लगाने की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी आरिफ पुत्र यासीन निवासी मेहवडकला हाल निवासी शमीम मंगलौरी कॉलोनी मुकर्रबपुर सरकारी स्कूल के निकट बैठा है और कही भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक गिरिश चंद्र, कांस्टेबल संजय पाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share