रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रविवार को कोतवाली गंगनहर पर तीन व्यक्ति उपस्थित हुए, जिनमें नितिन शर्मा पुत्र राजीव शर्मा निवासी सेक्टर रोड गणेशपुर, नियर महाराजा गार्डन, निखिल शर्मा पुत्र नितिन शर्मा निवासी उपरोक्त, (जिसके हाथ में एक तमंचा था), किशोर (जिसे निखिल शर्मा और नितिन शर्मा द्वारा थाने लाया गया) शामिल थे। निखिल शर्मा ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को बताया कि उक्त किशोर तेलीवाला अंडरपास के पास तमंचा लेकर घूम रहा था, जिसे निखिल शर्मा और उसके पिता ने पकड़ा है। पकड़े गए किशोर से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह रुड़की बाल कटवाने आया था। उसे रास्ते में निखिल शर्मा द्वारा रोका गया, उसके साथ मारपीट की गई और बाद में निखिल शर्मा ने अपने पास रखे तमंचे से उसे मारा, जिससे उसके सिर से खून भी आने लगा। फिर उसे तमंचे के जुर्म में फंसाकर जबरदस्ती थाने लेकर लाया गया। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीरता से जांच की गई। सीसीटीवी फुटेज और आसपास की पूछताछ के बाद यह तथ्य सामने आए कि घटना के समय निखिल शर्मा ने तमंचा निकाला और किशोर के साथ मारपीट की। पूरी जांच-पड़ताल से यह तथ्य सामने आया कि पुरानी रंजिश के चलते निखिल शर्मा ने किशोर को अवैध तमंचे के जुर्म में फंसाकर जेल भिजवाना चाहता था। निखिल शर्मा से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने निखिल शर्मा से अवैध तमंचा बरामद कर उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है। टीम में प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी, एसआई पंकज कुमार, हे.कां. तेजपाल सिंह व कां. नितिन कुमार शामिल रहे।
पुरानी रंजिश के चलते विरोधी को फंसाने के चक्कर में खुद पहुंचा जेल
