रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मदरहुड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता विधि संकाय, प्रो० (डॉ०) जे०एस०पी० श्रीवास्तव ने कुलपति प्रोफेसर (डॉ०) नरेंद्र शर्मा के कार्यकाल विस्तारण पर विधि संकाय के समस्त सदस्यों की और से शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
उन्होंने कहा कि 15वीं बोर्ड आफ गवर्नेंस की बैठक में प्रोफेसर (डॉ.) नरेंद्र शर्मा को सर्वसम्मति से अगले 3 वर्षों के लिए कुलपति के रूप मे कार्य का विस्तारण प्राप्त हुआ, इस पर विधि संकाय के सभी सदस्यों ने आज पुष्प गुच्छ भेट कर प्रसन्ता व्यक्त की। विश्वविद्यालय के बोर्ड आफ गवर्नेंस की बैठक में अध्यक्ष के रूप में ज्ञानेंद्र शर्मा, राज्य के प्रमुख सचिव शिक्षा रंजीत सिन्हा और अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई और यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किया गया। कार्यकाल को विस्तारित करने और अनुमोदन करने के लिए सम्मानित अध्यक्षों द्वारा पटल पर प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सर्व सम्मति से पास किया गया।
ज्ञात हो कि मदरहुड विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति होने का गौरव भी इन्हें प्राप्त है। प्रोफेसर (डॉ०) नरेंद्र शर्मा द्वारा 2015, विश्वविद्यालय के गठन होने से लेकर आज तक निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते आये है। इन के प्रयासों से आज उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मदरहुड विश्वविद्यालय अपनी विशिष्ठ पहचान रखता है। यह उनका तीसरा कार्यकाल चल रहा था, जिसको आगामी 3 वर्षों के विस्तारण पर सभी ने सहमति जताई, उनके कुशल नेतृत्व, दूर दृष्टि और अथक परिश्रम के कारण विश्वविद्यालय ने पिछले कई वर्षों से शिक्षा अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है। विश्वविद्यालय में आपने न केवल छात्रों को सिर्फ ज्ञान प्रदान कियाज़ बल्कि समाज और नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी समझ और जिम्मेदारियां को भी बढ़ाया। मदरहुड विश्वविद्यालय ना केवल शिक्षा बल्कि अनुसंधान के क्षेत्र में भी उन्नति कर रहा है, जिसका लाभ उत्तराखंड के सभी विद्यार्थियों को मिल रहा है। इस अवसर पर विधि संकाय के डॉ. हरिचरण यादव, डॉ. नलनीष चंद्र सिंह, डॉ. विवेक सिंह, विवेक कुमार , आदि अध्यापकगण भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share