रुड़की। ड्रग विभाग व एफडीए विजीलेंस की टीम द्वारा मैडिकल स्टोरों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रही।
बृहस्पतिवार को ड्रग विभाग व एफडीए विजीलेंस की टीम ने भगवानपुर क्षेत्र में संयुक्त रुप से छापेमारी करते हुए पुहाना के 4 मैडिकलों पर प्रतिबंधित नशीली दवाईयों का जखीरा बरामद किया और मैडिकलों पर ताला जड़ दिया। कार्रवाई के दौरान कोई भी मैडिकल स्वामी आय-व्यय का मेंटेन रजिस्ट्रर नहीं दिखा पाये। इस पर बरामद दवाईयों के बिल संदिग्ध मानते हुए ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह राणा ने मैडिकल स्वामियों को तय तिथि के अन्दर बिल दिखाने के निर्देश दिये। ऐसा न करने पर आरोपी मैडिकल स्वामियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। वहीं मैडिकल स्टोरों पर कार्रवाई को लेकर अन्य मैडिकल संचालकों में हडकंप मच गया और वह अपना-अपना मैडिकल बंद कर रफूचक्कर हो गये। टीम में डीआई मानवेन्द्र सिंह राणा, एफडीए विजीलेंस के एसआई जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी, योगेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।