रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज लण्ढौरा रोड़ स्थित ढण्डेरा में ड्रीम कार बाजार वर्कशाॅप का उद्घाटन झबरेड़ा विधायक वीरेन्द्र कुमार जाती, पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी, कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता न मीर हसन प्रधान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए अतिथियों ने वर्कशाॅप आॅनर गुलजार अब्बासी व मोहम्मद सैफ को बधाई दी और कहा कि उनके द्वारा जो स्वयं का रोजगार खड़ा किया गया हैं, उससे वह अन्य लोगों को भी रोजगार देने के काम करेंगे और मीडिल क्लास के लोगोका कार खरीदने के सपने को भी साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिल क्लास के लोग गाड़ी होने का सपना तो देखते हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने के कारण वह उसे पूरा नहीं कर पाते। ड्री कार बाजार ऐसे लोगों के सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभायेगा। इस दौरान कार बाजार के आॅनर गुलजार अब्बासी व मोहम्मद सैफ ने अतिथियों व गणमान्य लोगों का आभार जताया और कहा कि उनके यहां लोन की सुविधा भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर विधायक वीरेन्द्र जाती, पूर्व राज्यमंत्री डाॅ. गौरव चैधरी, कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता, मो. आदिल फरीदी, मुस्तकीम अहमद, नफीस अली, नसीम अहमद, मोहम्मद वकार, हाजी राव मुन्ना, राव शहजाद, साजिद अब्बासी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।