रुड़की। (आयुष गुप्ता ) भारत विकास परिषद समर्पण द्वारा 13 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक मैथोडिस्ट गल्र्स इंटरमीडिएट स्कूल, रुड़की में आयोजित एक महीने के ताइक्वांडों शिविर का समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डाॅ. सुधीर चैधरी ने कहा कि हमारी शाखा में जिस तरह से महिला सदस्यों द्वारा अपनी सक्रियता से कार्य किया जा रहा है, उसके लिए मैं सभी सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त करता हूं, जिनके अथक प्रयास से प्रत्येक कार्यक्रम बहुत ही सक्रियता से किया जाता है। ताइक्वांडो कैम्प, संस्कार शिविर, सिलाई प्रशिक्षण शिविर, चिकित्सा शिविर आदि में महिला सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। उसी का परिणाम है कि मैथोडिस्ट काॅलेज मंे आयोजित कैंप जो सीए शालिनी प्रकाश के सौजन्य से एवं डाॅ. मधुलिका के मार्गदर्शन में संचालित किया गया, में लगभग 110 लड़कियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसका समन्वयन श्रीमती शालिनी प्रकाश ने किया और प्रशिक्षण की जिम्मेदारी मोहम्मद याकूब ने संभाली। प्रशिक्षण के दौरान, प्रियंका प्रजापति ने अपने अद्भुत ताइक्वांडो कौशल के साथ याकूब की सहायता की। समापन समारोह में लड़कियों ने एक महीने में सीखे गए ताइक्वांडो कौशल का शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के अध्यक्ष डाॅ. सुधीर चैधरी, सचिव डाॅ. सुवीर सिंह, डाॅ. रमा भार्गव, डाॅ. केनेथ सैमवेल, श्रीमती रश्मि जैन, राकेश गर्ग, श्रीमती अनिता गुप्ता, एस.सी. जैन आदि मौजूद रहे। समारोह के अंत में याकूब को श्रीमती शालिनी प्रकाश द्वारा प्रायोजित 10,000 रुपये का चेक और डाॅ. सुधीर चैधरी द्वारा एक खेल ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कहा कि मैथोडिस्ट गल्र्स इंटरमीडिएट काॅलेज की प्रधानाचार्य के प्रति आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने हमें उनके विद्यालय में ताइक्वांडो कैंप आयोजित करने का अवसर दिया। सभी ने मो. याकूब का भी धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने लड़कियों को प्रशिक्षण प्रदान किया और प्रियंका प्रजापति को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने पूरे कैंप के दौरान याकूब को समर्पण के साथ सहायता की। इस दौरान श्रीमती शालिनी प्रकाश, डाॅ. मधुलिका चैधरी का भी आभार प्रकट किया गया।