रुड़की। ( बबलू सैनी )
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 8 शोधार्थियों को उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा जंतु एवं पर्यावरण विभाग के पंकज कुमार, गणित विभाग से सैलेंद्र गिरी, रेणु शर्मा, मनीषा पंत, कंप्यूटर विभाग से अमरीश ठाकुर, भौतिक विभाग के उमा पपनोई एवं वनस्पति एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रशांत कुमार तथा सुरभि प्रधान को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम ग्राफिक एरा देहरादून में आयोजित हुआ। इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद राज्य में वैज्ञानिक प्रतिभा और स्वभाव को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों में लगी हुई है। उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी कांग्रेस द्वारा हर साल इसका आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि यूएसएसटीसी विशेष रूप से वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देने और राज्यों के वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यू कोस्ट के महानिदेशक राजेंद्र डोभाल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान, पर्यावरण, वनस्पति, कंप्यूटर और गणित में उत्कर्ष कार्य करने वाले गुरुकुल के शोधार्थियों को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। वही शोध के क्षेत्र में गुरुकुल के शोधार्थियों ने नए कीर्तिमान स्थापित किये। साथ ही शोधार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री, कुल सचिव डॉ. सुनील कुमार, वित्त अधिकारी प्रो. वीके सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर राकेश कुमार, आईक्यूएसी के निदेशक आरसी दुबे, प्रो. डीएस मलिक, प्रोफ़ेसर नवनीत, प्रो. कर्मजीत भाटिया, डॉक्टर श्वेतांक आर्य, डॉ. सुहास, डॉ. दीनदयाल, प्रमोद कुमार, श्याम कुमार कश्यप एवं अन्य प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं युवा वैज्ञानिक अमरीश ठाकुर ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता सतीश कुमार, माता श्रीमती कांता देवी और दादा जी चंद्रभान निवासी ढंढेडी ख़्वाजगीपुर, अपने प्रोफेसर ओर सहपाठियों को दिया।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 8 शोधार्थियों को डॉ. राकेश कुमार ने यंग साइंटिस्ट का अवार्ड देकर किया सम्मानित
