रुड़की। ( बबलू सैनी ) आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75वंे स्थापना दिवस पर महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह तथा विधानसभा अध्यक्षा ऋतु खंडूरी भूषण ने समाजसेवी डॉ. पहल सिंह सैनी को आयुर्वेद के माध्यम से सेवारत्, एक शुभचिंतक, मानवहितेषी, मृदुभाषी, आत्मीयता के प्रत्यक्ष उदाहरण बताते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही कहा कि डॉ. पहल सिंह सैनी का जीवन मानवता की धरोहर हैं। वहीं आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी एवं चिकित्सालय दक्ष मार्ग कनखल हरिद्वार द्वारा उन्हें मानव सेवा के लिए अभिनंदन पत्र सौंपा तथा कहा कि वह ग्रामीण पृष्ठभूमि से आकर वनस्पति जगत विशेषकर औषधीय पादकों का अताह ज्ञान भंडार हैं। दवा और दुआ दोनों आपके प्राणादायक आचार्य हैं, जो जन-जन में आपको लोकप्रिय बना रहे हैं। आपके उत्कृष्ट व्यक्तित्व एवं कल्याणकारी कृतित्व को हम नमन करते हैं। आपकी सेवाओं को मुखरित करते हुए आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर अपनी स्थापना की प्लेटिनयम समारोह में आपका अभिनंदन करते हुए गर्व की अनुभूति करते हैं।