रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
एक भव्य और सुंदर गुलदस्ते के रूप में शहर में सभी वर्ग के लोगों का मिल जुलकर रहना ही इस शहर की खूबसूरती को दर्शाता है। सर्व समाज सेवा संगठन भी इसी गुलदस्ते की भांति आगे बढ़ रहा है ओर गरीब, जरूरतमंद लोगों की निःस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है। उक्त उद्गार ट्रस्ट/संगठन के पांचवे स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में अपने विचार रखते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि वास्तव में सर्व समाज सेवा संगठन अनेकों भाषाओं, वर्गों व जात-बिरादरी का सामुहिक गुलदस्ता है, जो अपने सेवा कार्यों के माध्यम से चारों ओर सेवा की खुशबू बिखेर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे, तो हमारा देश, प्रदेश एक सुंदर और स्वच्छ पहचान के साथ आगे बढ़ेगा। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक ममता राकेश ने कहा कि संगठन सबके सहयोग और आशीर्वाद से समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। संगठन में ऐसे लोग कार्य कर रहे है, जो हर क्षेत्र में निष्ठा व ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम देते हुए संगठन को आगे बढ़ाने में जुटे है। कहा कि वास्तव में संगठन अपने सामाजिक कार्यों की बदौलत नई ऊंचाइयों को छू रहा है। जो कार्य निष्ठा के साथ संगठन की ओर से किया जा रहा है, वह सराहनीय है। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की शहर में अनेकों सामाजिक संस्थाए कार्य कर रही है, लेकिन सर्व समाज संगठन अनूठी सेवा के चलते अपनी अलग पहचान बनाये हुए है, उन्होंने अध्यक्षा नीलम चौधरी को बधाई दी। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चैयरमेन अशोक चौधरी ने कहा कि वास्तव में सर्व समाज सेवा संगठन अपने संगठन के शीर्षक व उद्देश्य को पूरी निस्था के साथ पूरा करने में जुटा हुआ है, उन्होंने संगठन की अध्यक्षा श्रीमति नीलम चौधरी व उनकी टीम की प्रशंसा की। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. शशि सैनी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्षा डॉ. मधु सिंह, पूर्व अध्यक्षा दिनेश कौशिक, जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार, आचार्य रमेश सेमवाल, सतीश कौशिक ने भी सम्बोधित किया और कहा कि सर्व समाज सेवा संगठन वास्तव में समाजसेवा के अर्थ को साकार कर रहा है। वहीं कार्यक्रम आयोजक/अध्यक्षा श्रीमति नीलम चौधरी ने सभी अतिथियो का आभार जताया और कहा कि सभी लोगों के सहयोग से संगठन नित नई उचाईयों तक पहुंच रहा है। उन्होने कहा कि संगठन द्वारा गरीब कन्याओं की शादी, आर्थिक सहायता, विकलांग, वृद्ध लोगों की पेंशन बनवाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा व अपनी ड्यूटी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर मोनू जलवीर, फायर टीम के लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, फायरमैन हरीश चंद्र, असलम तिरंगा आदि लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों द्वारा प्रेस क्लब रुड़की रजि. के निर्वाचित प्रतिनिधियों को भी पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में संगठन के जिला सचिव कर्नल रविन्द्र बंसल ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विद्यायक ममता राकेश, प्रदीप बत्रा, पूर्व चैयरमेन अशोक चौधरी, आचार्य रमेश सेमवाल, पूर्व अध्यक्षा डॉ. मधु सिंह, पूर्व अध्यक्ष पंडित दिनेश कौशिक, भाजपा नेता सतीश कौशिक, सचिन चौधरी, रोबिन चौधरी साखन, इंडस्ट्री एसोसिएशन अध्यक्ष केतन भारद्वाज, सतीश सैनी, आशीष सिंह, अनुराग त्यागी, मोहित चौधरी, पूजा नंदा, पंकज नंदा, विपिन सिंह, रविन्द्र सिंह, किरण पटेल, अर्चना, रीता शर्मा, रचना, नीतू, अर्जुन सिंह, ध्रुव गुप्ता, गीता कार्की, संदीप तोमर, टीना शर्मा, विनीत त्यागी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।