रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारापुर भौंरी जिपं सीट-28 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्भय सैनी का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा हैं। आज ढंडेडी ख्वाजिगीपुर गांव में उनके चुनावी कार्यालय का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी व भाजपा जिला महामंत्री आदेश सैनी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बोलते हुए डॉ. कल्पना सैनी ने कहा कि निर्भय सैनी भाजपा का युवा कार्यकर्ता हैं, सभी लोग उसे जिताकर जिले की पंचायत में भेजंे, ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने यहां कोई विकास के कार्य नहीं किये। इसी कारण यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ हैं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश-प्रदेश का चहंुमुखी विकास हो रहा हैं और 26 सितंबर के बाद हरिद्वार जनपद में भी भाजपा का ही बोर्ड बनेगा, जिससे जनपद के प्रत्येक जिला पंचायत क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। उन्होंने सभी लोगों से निर्भय सैनी के पक्ष में वोट करने की अपील की। वहीं महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि आज देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं। लेकिन इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक होने के कारण यहां का विकास रुक गया हैं। इस क्षेत्र में विकास को गतिशील रखने के लिए निर्भय सैनी के पक्ष मंे मतदान करें ताकि वह जीतकर हरिद्वार की पंचायत में पहंुचे और यहां की समस्याओं को दूर कर सके। वहीं प्रत्याशी निर्भय सैनी ने सभी अतिथियों और ग्रामीणों का आभार जताया और अपने पक्ष मंे वोट देने की अपील की। साथ ही कहा कि आगामी 26 सितंबर को ‘कुल्हाड़ी’ के चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनायें। इस मौके पर सोराज, ब्रह्मानंद शास्त्री, राजेश सैनी, मुकेश रोड़, संजय सैनी, सुरेश रोड़, देशपाल रोड़, बीर सिंह प्रधान, विकास सैनी आदि मौजूद रहे।