रुड़की। ( बबलू सैनी ) झबरेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती को जिताने के लिए पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने पूरी ताकत लगा दी हैं। वह लगातार विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों मे ंजनसंपर्क कर लोगों से वीरेन्द्र जाती को जिताने की अपील कर रहे हैं और इसका लाभ भी उन्हें मिलता नजर आ रहा हैं। कई मतदाताओं ने डॉ. गौरव चौधरी को बताया कि वह भाजपा की सरकार से त्रस्त हैं और बढ़ती महंगाई ने उनकी कमर तोड़ दी। ऐसे में भाजपा को वोट देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। साथ ही कहा कि हम किसानों का पैसा दिलाने में भी यह सरकार फैल साबित हुई हैं। वहीं डॉ. गौरव चौधरी ने कहा कि उत्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। इसके लिए सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस प्रतयाशी वीरेन्द्र जाती को जिताने का काम करें ताकि जीतने के बाद जब वह विधानसभा की पंचायत में पहंुचे, तो वहां झबरेड़ा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाने का काम कर सके। इस दौरान डॉ. गौरव चौधरी को तमाम लोगों ने भरोसा दिया कि इस बार वीरेन्द्र जाती को जिताकर ही विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। वहीं वीरेन्द्र जाती लगातार विधानसभा क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे है। ऐसी जनता में चर्चा चल रही हैं।