Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / चरित्र पर शक ओर कहना न मानना बना पत्नि की हत्या का कारण, कांच के टुकड़े से रेत दिया था पत्नि का गला, पहुंचा जेल

चरित्र पर शक ओर कहना न मानना बना पत्नि की हत्या का कारण, कांच के टुकड़े से रेत दिया था पत्नि का गला, पहुंचा जेल

कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) 
अपनी ही पत्नी के चरित्र पर शक करने के साथ ही हत्या करने वाले आरोपी को कलियर पुलिस द्वारा चालान कर न्यायालय में पेश किया।
रविवार की शाम को थाना कलियर पर सूचना मिली कि एक लड़का जिसका नाम शादाब पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला त्यागयान कस्बा व थाना पिरान कलियर ने कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जाकर बताया कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसका शव हज हाउस कलियर के पीछे मुर्गी फार्म के पास खेतों में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने कलियर थाना प्रभारी निरीक्षक को अवगत कराया गया ओर अभियुक्त को रुड़की से लाकर उसकी निशानदेही पर उसकी पत्नी का शव घटनास्थल से बरामद किया गया। घटना के समय मौजूद मर्तका की सहेली द्वारा थाने पर धारा 302 आईपीसी में अभियुक्त शादाब पुत्र मुनव्वर निवासी मोहल्ला त्यागियांन कस्बा व थाना पिरान कलियर के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया, जिसके आधार पर अभियुक्त शादाब उपरोक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई पुलिस द्वारा घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया। साथ ही मृतका का शव बाद पंचायतनाम की आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया। वही अभियुक्त को न्यायालय बाद आवश्यक कार्रवाई हेतु पेश किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी से दो-तीन महीने पहले देहरादून जाकर निकाह कर लिया था, लेकिन यह मेरी बात नहीं मानती थी, मेरे बिना बताएं इधर-उधर चली जाती थी, जिस पर मुझे शक था इसलिए मैंने चुन्नी से घोटकर कांच के टुकड़ों से गला काट कर उसकी हत्या कर दी। टीम में प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह, एसएसआई आमिर खान, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल अलियास अली, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, हेड कांस्टेबल भीम दत्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share