रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज प्रेस क्लब रुड़की के परिसर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े वरिष्ठ चिकित्सकों ने एसआरएस वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले पौधारोपण किया और इनके संरक्षण की जिम्मेदारी का भी संकल्प लिया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुधीर चौधरी ने कहा कि आज के समय में विकास के नाम पर पेड़ पौधों और पर्यावरण का बहुत नुकसान किया जा रहा है, जबकी ऐसा नहीं होना चाहिए, विकास होना समय की जरूरत है लेकिन यह भी ध्यान रखा जाए की विकास के आड़े प्रकृति का दोहन ना आए। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की मांग की और प्रेस क्लब से भी पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई।

Oplus_131072

वही डॉक्टर अरुण कुमार व डॉक्टर मधुलिका ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ-साथ जागरूकता भी होनी चाहिए। आज अनेकों ऐसे शहर है, जहां पर्यावरण को लेकर अनेक समस्याएं होती है, लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम पोधारोपण कर इस समस्या का हल ढूंढे और फिर से आने वाली पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण बनाकर रखें। वही डॉक्टर विभूति मिश्रा ने भी पौधारोपण पर विशेष जोर दिया और कहा कि यह समय की जरूरत है जिसमें हम सभी को मिल जुलकर भाग लेना होगा। वही प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने सभी वरिष्ठ चिकित्सकों का पौधारोपण के लिए आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि जो भी यहां पौधे रोपित किए गए हैं, उनका जिम्मेदारी के साथ संरक्षण और संवर्द्धन किया जाएगा। इस मौके पर ट्रस्ट के शरद मदान, विधि मदान, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर डॉ सुधीर चौधरी, डॉक्टर मधुलिका, डॉ विभूति मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक राजेंद्र पाल, डॉक्टर निशा जोशी, रुचिता पाटिल, चिरंजीवी, व्यवस्था संयोजक सावन वर्मा, के अलावा प्रेस क्लब रुड़की अध्यक्ष बबलू सैनी, महासचिव अनिल सैनी, सचिव हर्ष हसीन, कोषाध्यक्ष संदीप पोहीवाल, निदेशक टीना शर्मा, अंकित सोंधी, सुमित सैनी आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share