रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एडीएम बीर सिंह बुद्धियाल व गन्ना विभाग की टीम ने इकबालपुर शुगर मिल में पहंुचकर चीनी गोदामों का निरीक्षण किया तथा पिछले वर्षों की रखी चीनी के बोरों की गिनती शुरू कराई। दरअसल गोदामों में किसान नेताओं ने रिकाॅर्ड से कम चीनी के बोरों की शिकायत की हुई हैं, जिसका भौतिक सत्यापन कर आज जिलाधिकारी ने अपने अधिनस्थ कर्मियों को चीनी की बोरियों को बारीकि से गिनने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकरी ने कहा कि चीनी के रजिस्ट्रर रिकाॅर्ड को मिल के गोदाम में मौजूद चीनी के स्टाॅक से मिलान किया जाये तथा चीनी के बोरों की गिनती के साथ ही गीली चीनी को रिप्रोसेस कराया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें कोई ढिलाई न बरते और रिप्रोसेस चीनी को बेचकर उसकी रकम एसक्रो खाते में जल्द से जल्द जमा कराई जाये, ताकि किसानों का पुराना भुगतान किया जा सके।
सनद रहे कि इकबालपुर शुगर मिल पर किसानों का पिछले तीन वर्षों का 115 करोड़ के करीब बकाया चल रहा हैं। यह मामला हाईकोर्ट में विचारधीन हैं और हाईकोर्ट के आदेश पर ही गोदाम में रखी पुरानी चीनी को बेचकर किसानों की रकम देने के आदेश दिये गये थे। चीनी की बिक्री अधिकारियांे की देख-रेख में होनी हैं। आज जब जिलाधिकारी शुगर मिल में पहंुचे, तो मिल प्रबन्धन के हाथ-पांव फूल गये और इधर-उधर दौड़ते रहे। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद मिल द्वारा कब तक गन्ने का भुगतान किया जायेगा। इस पर सरकार की भी निगाह है। इस दौरान गन्ना विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मी भी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share