हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने सोमवार को बीएचईएल कन्वेंशन हाल में आयोजित ईवीएम/पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु नियुक्त मतगणना कार्मिकों के लिये आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
परियोजना निदेशक/मुख्य ट्रेनर विक्रम सिंह ने मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम/पोस्टल बैलेट की मतगणना किस तरह करनी है तथा गणना करते समय ईवीएम का संचालन किस तरह करना है, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मतगणना हेतु नियुक्त कार्मिकों को सफल मतगणना हेतु शुभकामनायें दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा आदि मौजूद रहे।