रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील लक्सर में आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु ‘तहसील दिवस’ का आयोजन किया गया।
तहसील दिवस में कुल 81 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 15 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय के अनुसार संबंधित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रुचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता की कोई भी समस्या हो, उसे ध्यान से सुनें तथा शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता है या नहीं इसका विशेष ध्यान रखें तथा प्रयास करें कि शासन की मंशा के अनुरूप
शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने इस मौके पर पूर्व तहसील दिवस में आई हुई शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में भी अधिकारियों से जानकारी ली। तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में सड़क व पुलिया की मरम्मत, जाति प्रमाण बनाये जाने, नौकरी में पुनः रखे जाने, जमीन की पैमाईस, वृद्धावस्था पेंशन दिलाये जाने, ई-रिक्शा दिलाये जाने, जमीन पर कब्जा दिलाये जाने, रोड से पानी की निकासी आदि से सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त हुये। तहसील दिवस में बृजेन्द्र कुमार ग्राम मुण्डा खेड़ा खुर्द ने नलकूप विभाग द्वारा जारी रसीद में नाम स्पष्ट न होने के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को रसीद सत्यापित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जौली कुमार शेखपुरी ने राजस्व ग्राम समाज की भूमि पर से कब्जा हटाये जाने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निरीक्षण कर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बालेश्वर सैनी महाराजपुर कला ने सिविल बार एसोसिएशन लक्सर में राजस्व निरीक्षक के खाली पद भरे जाने के सम्बन्ध में अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र इस सम्बन्ध में विचार किया जायेगा। तहसील दिवस में राजू और राजवीर भगवतपुर ने भूमि पर कब्जा दिलाने, जय सिंह निवासी कलसिया एवं नरेश कुमार निवासी औरंगजेब ने भूमि की पैमाइश कराये जाने, मोहम्मद उस्मान द्वारा बकाया पीएफ दिलाये जाने, गोविंद चैधरी द्वारा पाल ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने एवं सड़क-पुलिया की मरम्मत, सुश्री शीला देवी द्वारा मार्कशीट ठीक कराए जाने, हेतम सिंह, चंदन सिंह खानपुर द्वारा पानी निकासी किये जाने, रईस अहमद बहादुरपुर द्वारा चकबंदी में रास्ता दिलाए जाने, प्रदीप कुमार हबीबपुर कुंडी द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाए जाने, योगेन्द्र महाराजपुर किला द्वारा गैस चूल्हा एवं सिलेंडर दिलाये जाने, कुमारपाल केशव नगर द्वारा वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, योगेश कुमार विकासखंड खानपुर द्वारा सीसी सड़क बनाए जाने, प्रवेश जौनपुर खुर्द द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाए जाने, राशिद सैदाबाद द्वारा विद्यालय से टीसी दिलाए जाने, केशो पुत्र जयचंद्र कलसिया गोरधनपुर आदि द्वारा जमीन की पैमाईश कराये जाने, राजकुमार प्रतापपुर द्वारा शराब की बिक्री रोके जाने, महिपाल मुकरतपुर आदि ने पानी की निकासी तथा अन्य प्रकरणों के सम्बन्ध में अपने-अपने आवेदन दिये। जिलाधिकारी ने इन सभी पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी ;प्रशासनद्ध पी0एल0शाह, एस0डी0एम0 लक्सर गोपाल राम बिनवाल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, ए0आर0 कोआपरेटिव राजेश, मुख्य शिक्षा अधिकारी के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, समाज कल्याण अधिकारी टी0आर0 मलेठा, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल, तहसीलदार लक्सर, सुश्री शालिनी मौर्य, चकबन्दी विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।