कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसएसपी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान व्यस्थाएं दुरुस्त न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा।


कलियर में साबिर पाक का 754वां उर्स शुरू हो चुका है। लम्बे समय से अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं लेकिन मेला शुरू होने के वावजूद भी व्यवस्थाएं अधर में हैं। वहीं व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पार्किंग स्थल की सफाई न होने पर फटकार लगाई डीएम ने जल्द से जल्द सफाई पूरी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था आदि पर भी संबधित विभाग के कर्मियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को बैरिकेटिंग वॉच टावर दरगाह कार्यालय के कमरों में रंग रोगन, अस्थाई रैन-बसेरा, टीनशेड की छत पर रंग रोगन झूला सर्कस कोतवाली अस्थाई कार्यालय दरगाह किलकिला शाह की मरम्मत पार्किंग नाले नालियों पर चेम्बर लगाने सहित अन्य व्यवस्थाओं जानकारी की। साथ ही उर्स में लगाए गए 30 मोबाइल टॉयलेट्स को ओर बढाने के निर्देश दिए है। पेयजल,साफ सफाई के लिये एक पाली में 100 कर्मचारी लगाने को कहा है। नगर पंचायत ईओ को चुने का छिड़काव लगातार करने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरे मेला क्षेत्र का भृमण कर व्यवस्था देखने को कहा है। वन विभाग के कर्मचारी की भी तैनाती के निर्देश दिए। हाइ मास्ट लाइटों को शीध्र ठीक करने व दोनो गंग नहरों के बीच वाली पटरी व पर पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है वही सिचाई विभाग के अधिकारियो को कार्य मे लापरवाही करने को लेकर कड़ी फटकार लगाई है और शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है इस के बाद मेला क्षेत्र का भृमण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share