हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को हरकी पैड़ी में कांवड़ मेला-2022 (14 से 26 जुलाई, 2022 तक) के कुशलतापूर्वक, निर्विघ्न सम्पन्न होने के लिये मां गंगा की पूजा- अर्चना, दुग्धाभिषेक, पुष्पांजलि तथा आरती करते हुए उनका आशीर्वाद लेकर मंत्रोच्चारण के बीच कांवड़ (यात्रा) मेले का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत ने मां गंगा का आशीर्वाद लेने के पश्चात, हरकी पैड़ी पर अपने-अपने क्षेत्रों के मन्दिरों में चढ़ाने के लिये मां गंगा का पवित्र जल लेने आये विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु कांवड़ियों को हरकी पैड़ी से पुष्पमाला तथा फल भेंटकर कांवड़ यात्रा का शुभारम्भ किया।
श्रीगंगा सभा परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि का अंगवस्त्र, रूद्राक्ष की माला तथा गंगाजलि भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया। कांवड़ (यात्रा) मेले के शुभारम्भ अवसर पर श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत अध्यक्ष सिद्धार्थ चक्रपाणि, सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, यतीन्द्र सिखोला, अमित कौशिक, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0 पूरन सिंह राणा, एमएनए दयानन्द सरस्वती, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, एस0पी0 देहात प्रमेन्द्र डोभाल, एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी शेखर जुयाल सहित पदाधिकारीगण तथा अधिकारीगण मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कांवड़ मेला-2022 (14 से 26 जुलाई तक) के सफल सम्पादनार्थ हरकी पैड़ी के निकट स्थापित अस्थाई चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र को ये भी निर्देश दिये कि अस्थायी चिकित्सा शिविरों में आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां आदि सुलभ रहें ताकि कांवड़ यात्रा में किसी भी श्रद्धालु कांवड़िये को जरूरत पड़ने पर आसानी से दवायें उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।