रुड़की।
बिना अनुमति के कोविड अस्पताल चलाये जाने की शिकायत पर डीएम हरिद्वार सी. रविशंकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ दिल्ली रोड़ स्थित कर्नल अस्पताल में पहुंचे और वहां छापेमारी की। अहम बात यह है कि कोविड उपचार के लिए जिले में कुछ ही अस्पतालों को अनुमति दी गई हैं। इसके बावजूद भी कुछ अस्पताल इसकी अवहेलना करते हुए कोविड मरीजों का उपचार करने में लगे हुये हैं।
इसी प्रकार पिछले दिनों आवास विकास में स्थित एक अस्पताल में छापेमारी कर स्वास्थ्य विभाग ने उसे सील कर दिया था। अब एक बार फिर दिल्ली रोड़ स्थित कर्नल अस्पताल में जिलाधिकारी सी. रविशंकर और सीएमओ एसके झा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम ने छापेमारी की।
इस दौरान पाया गया कि अस्पताल में बिना कोविड टेस्ट किये मरीजों का उपचार किया जा रहा था। इसके साथ ही यहां अधिक पैसे वसूले जाने का मामला भी प्रकाश में आया। बिझौली निवासी गुलशेर अली ने मौके पर अधिकारियों को बताया कि उनसे तीन लाख 20 हजार रुपये की वसूली की गई और बिना कोविड टेस्ट कराये ही उपचार किया गया और दस दिन उपचार होने के बाद मरीज की मौत हो गई। वहीं मोहम्मदपुर निवासी मेहताब आलम ने बताया कि 12 दिन से उसकी मां समरजहां यहां बुखार की शिकायत के बाद भर्ती थी और उन्हें यहां कोई लाभ नहीं मिला तथा बाद में आरोग्यम् अस्पताल ले जाया गया, तो उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उपचार के दोरान ही दम तोड़ दिया। मेहताब की मानें, तो अस्पताल द्वारा 25 हजार रुपये प्रतिदिन लिये गये, जो एक गम्भीर मामला हैं। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में अधिकारियों द्वारा कार्रवाई जारी थी।
चर्चा यह भी है कि अस्पताल का संचालक बड़े नेताओं के सम्पर्क में हैं और उंची पहंुच के कारण वह बिना अनुमति के यहां कोविड मरीजों का ईलाज कर रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि एक ओर मरीज के ईलाज के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जा रही हैं तथा बाद में वह दम भी तोड़ रहे हैं। इसी कारण कई मरीजों के परिजनों ने अपनी सम्पत्ति तक बेच डाली। लूट-खसौट के कारण इस अस्पताल पर कार्रवाई होना नितांत आवश्यक था। जिसे जिलाधिकारी ने आज अमलीजामा पहना दिया। यहां अस्पताल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होना बताया जा रहा हैं। टीम में सीडीओ हरिद्वार, जेएम नमामि बंसल, एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, सीओ बीएस चौहान, कोतवाली प्रभारी राजेश साह, गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल आदि शामिल रहे।