रुड़की। ( बबलू सैनी )
खानपुर विधानसभा के भंगेडी स्थित विशंबर गेट और चीमा गेट आर्मी के द्वारा बंद किए जाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के आमंत्रण पर आज जिलाधिकारी हरिद्वार रुड़की तहसील पहुँचे। जहां वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल भंगेडी रास्ते के विवाद को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार से मिला। जिसमें भंगेडी, जलालपुर, टोडा अहतमाल, टोडा खटका, टोडा कल्याणपुर जोरासी के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। उमेश कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि आधा दर्जन गांव की हजारों की जनसंख्या इन दोनों गेट के बंद हो जाने से परेशान है। जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सेना के बीईओ और अन्य अधिकारियों को बुलाकर मामले का वार्ता की जाएगी। उमेश कुमार के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रमुखता के साथ में अवगत कराया गया कि आर्मी के द्वारा जिन दो गेट को बंद किया गया है, उसके आसपास की जमीन राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार भंगेडी गांव के राजस्व रिकॉर्ड में अंकित है, जिसका डाटा खुद प्रशासन के पास मौजूद है। इन दोनों गेट के बंद होने के कारण छोटे स्कूली बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं, आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर बेहद परेशान है और उन्हें शहर आने जाने के लिए कई किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है। जिलाधिकारी हरिद्वार के द्वारा इस मामले को लेकर विधायक उमेश कुमार को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा। इस मौके पर दुर्गा कालोनी अध्यक्ष अमर सिंह, बीके पांडे, सुशील कश्यप, पूर्व प्रधान अब्दुल गफ्फार, पूर्व प्रधान वाजिद, जलालपुर निवासी नदीम अहमद, शेरू राणा, कल्लू, अरशद चेयरमैन, राव इमरान खटका पूर्व प्रधान, फुरकान अहमद, टोडा कल्याणपुर पूर्व प्रधान हाजी शमशाद अहमद ,जोरासी पूर्व प्रधान जावेद अहमद मौजूद रहे।