रुड़की। ( बबलू सैनी / आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के सफल संपादन हेतू ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम पंचायत के प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन हेतू 06 से 08 सितंबर तक चलने वाली नामांकन प्रक्रिया के तहत विकास खण्ड बहादराबाद व रुड़की की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय सर्व प्रथम बहादराबाद विकास खण्ड पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे ब्लॉक का भ्रमण किया तथा नामांकन की चल रही प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर एक-दो जगह और बैरिकेटिंग करने तथा आवश्यकतानुसार साइनेज/ दिशा सूचक बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये ताकि नामांकन के लिये आ रहे उम्मीदवार आसानी से सम्बन्धित काउण्टर आदि स्थानों तक पहुंच सके। बहादराबाद विकास खण्ड के पश्चात जिलाधिकारी विकास खण्ड रुड़की पहुंचे तथा उन्होंने वहां भी नामांकन की चल रही प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया एवं नामांकन के लिये स्थापित काउण्टरों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने नामांकन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि कोई भी दल अथवा व्यक्ति नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के 200 मीटर के अंदर कोई भी वाहन कदापि नहीं लायेगा तथा इसके अतिरिक्त नामांकन के समय रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में केवल अभ्यर्थी, उसका प्रस्तावक एवं दो अन्य (कुल चार व्यक्ति) ही प्रवेश करेंगे, का कड़ाई से पालन कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी  प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह, प्रशिक्षु आईएएस आशीष मिश्रा, एसडीएम रुड़की विजयनाथ शुक्ल, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आर.एस. धामी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share