रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी 14 अक्टूबर 2022 से शुरु होने वाले राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन हेतु अन्य सहायक विभागों शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग एवं टेक्निकल पार्टनर एविडेंस एक्सन के अधिकारियों के साथ जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक का प्रारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी के निर्देश पर पावरप्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से बताया कि 14 अक्टूबर 2022 राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस एवं 17 अक्टूबर को मापअप दिवस के रुप में मनाया जायेगा। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों तथा उच्च शिक्षण संस्थान में बच्चों को कृमिनाशक की दवाई खिलाई जायेगी। जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चूरा करके, 2 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चूरा करके और 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चबा कर खाने के लिए दी जाएगी। इसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी पंजीकृत और अपंजीकृत बच्चों को कृमिनाशक की गोली स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों और उच्च शिक्षण संस्थानों में खिलाई जाएगी। साथ ही दवाई खिलाने के उपरांत निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग की जाएगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार जैन द्वारा जानकारी दी गई कि कृमि रोधी दवा एलबेंडाजाल गोली पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए ब्लॉक स्तरीय इमरजेंसी रेस्पोंस टीम का गठन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित करने हुए समस्त अभिभावकों को राष्ट्रीय कार्यक्रम की जानकारी प्रदान करने तथा 14 अक्टूबर से पूर्व सभी स्कूलों और आंगनबाडी केंद्रों तक दवाई और रिपोर्टिंग फॉर्मेट पहुंचाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया तथा प्रतिभाग कर रहे अन्य विभागों को निर्देशित किया गया।