रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी/डीआईजी डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी द्वारा हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। आगामी 2 जनवरी 2022 सोमवार को झबरेड़ा नई मण्डी में आयोजित होने वाले प्रस्तावित कृषि महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रतिभाग करने के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल एवं हैलीपैड का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान झबरेड़ा के नई मंडी स्थल पर मंच की व्यवस्था, जनता के आगमन की व्यवस्था, स्टॉल व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रण के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडी स्थल का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी एवं एसएसपी/डीआईजी ने विधायक के साथ प्रस्तावित हैलीपैड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रॉयल पब्लिक स्कूल, कन्या इंटर कॉलेज का भी जायजा लिया तथा बाद में असाही ग्लास कंपनी भी पहंुचे। साथ ही जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के बाद विचार-विमर्श कर चापर के उतरने का स्थल तय किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, जेएम रुड़की अंशुल सिंह, एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला, कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी तथा अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रवीण कुमार समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।