रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की स्माॅल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा दिवाली मिलन कार्यक्रम व संस्था का 58वां वार्षिक आमसभा का आयोजन रामनगर स्थित इण्डस्ट्रीयल पार्क आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा व विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अभय पांडेय व जीएसटी से मानविंदर और राजेश सिंह के अलावा कार्यक्रम में सिडकुल से पुलकित गर्ग, अजय जैन बीआईए से प्रवीण गर्ग और शिवम् आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सचिव मुकुल गर्ग ने पिछले साल संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने सरकार की और से सभी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। संस्था की पुरानी माँगे जैसे औद्योगिक क्षेत्र की लीज का मामला आदि को शासन द्वारा जल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने देश में लघु उद्योग की महत्ता पर जोर दिया। कहा कि देश की तरक्की में लघु उद्योग की प्रमुख भूमिका है। जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने भी उद्योगपतियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहन की। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर अभय पांडेय ने इंडस्ट्री को मजबूत बनाने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। आने वाले दिनों में जीएसटी की टीम फर्जी कंपनी को ढूँढने का काम करेगी। जिसका फायदा इंडस्ट्री व सभी ईमानदार करदाताओं को होगा। अजय जैन ने बताया कि सभी संस्थाओं के मशवरे से सरकार द्वारा नई इंडस्ट्रीयल पाॅलिसी बनाई गई है। जो राज्य में लागू हो चुकी है। संस्था की और से अजीम मोहम्मद ने मंच संचालन किया। इसमें सदस्यों के लिए संगीत व कुछ गेम्स का प्रोग्राम रखा गया है। कार्यक्रम में रवि प्रकाश द्वारा संस्था के वरिष्ठ सदस्यों, जिनको इस वर्ष राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। उन सभी का संस्था द्वारा सम्मान कराया गया। वरुण प्रकाश, अपूर्व गर्ग, मृदुल अग्रवाल, कन्नू अग्रवाल द्वारा आयोजित गेम्स का सभी सदस्यों ने भरपूर आनन्द लिया। संस्था की ओर से अनिल जैन, रवि प्रकाश, वंदना मोहन, इरफान अली, अजय शर्मा, नवीन गुप्ता, विकास सिंघल, विजय भारद्वाज, राजीव मित्तल, विनीत मित्तल, विनीत सिंघल, अजय अग्रवाल, पवन हण्डा, दीपक गुप्ता, अजय कंसल, नीरज शिवा आदि मौजूद रहे।