रुड़की। ( बबलू सैनी ) बढ़ती महंगाई को लेकर किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चौ. सेठपाल परमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेण्डर को इतना महंगा कर चुकी है कि महंगाई से लोग व देश का युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं तथा पूरा देश महंगाई, भ्रष्टाचार, भुखमरी और बेरोजगारी से परेशान हैं। आज जिला किसान कांग्रेस कमेटी रुड़की ग्रामीण ने लगातार बढ़ती महंगाई व गैस सिलेंडर के लगातार बढ़ते दामों के विरोध में गणेशपुर स्थित शिव विहार किसान कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान चौ. सेठपाल परमार ने कहा कि केंद्र की सरकार जनहित के मुद्दों को भूलकर आम आदमी को जान-बूझकर परेशान कर रही हैं। एक ओर जहां घर के गुजारे नहीं हो पा रहे हैं, वहीं इस महंगाई से हर कोई हलकान हैं। सरकार इसे तुरंत वापस लें ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बृजपाल प्रधान, ठाकुर कर्ण सिंह, रणदीप राणा, ब्लॉक अध्यक्ष रुड़की रवि प्रकाश, संदीप कुमार, बिट्टू राठी आदि मौजूद रहे।