रुड़की। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल साइंस रुड़की द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। साथ ही वैक्सीनेशन शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसका क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया और कोविड की दूसरी डोज लगवाई।
सत्ती मौहल्ला में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग और आशा वर्करों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें कोरोना योद्धा के रुप में सम्मानित किया गया। इंस्टीट्यूट के निदेशक एवं कांग्रेस ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मो. मुबस्सिर ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े इन योद्धाओं ने लोगों की अपनी जान की बाजी लगाकर सेवा की और उसके बाद वैक्सीनेशन और जागरूकता  अभियान के साथ लोगों को सुरक्षित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि इनका सम्मान अति आवश्यक हैं। कार्यक्रम में मोहम्मद अहमद, ललिता धीमान, बेबी कश्यप, शहनाज अख्तर, मंगेश शर्मा, रीटा नागवान, रहमान, ओसामा अली, नफीस अहमद, योगेश सैनी, रामकेश गुप्ता, नीलम, शबनम जहां, सीमा खान, बिशनलाल, श्याम सिंह आदि लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चौधरी जब्बार, बिलाल अहमद, मुल्कीराज, तनवीर, सईद अहमद, आरिफ, सलमान, नसीम, साजिद, वाजिद, शहजाद, समीर, अदन आदि लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share