रुड़की/संवाददाता
जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारी द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब ना तो भाजपा की और ना ही कांग्रेस की लहर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सरकार ने गरीब जनता का पेट काटकर किसानों का उत्पीड़न करने का जो काम किया है, उससे प्रदेश की जनता तंग आ गई है। आरक्षण देने का काम सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ने किया है और किसी पार्टी ने आरक्षण देने का काम नहीं किया है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम, प्रदेश प्रभारी मदनलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शहजाद, प्रदेश महामंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह ने कार्ययक्र को सम्बबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यासीन संचालन सोमपाल बावरा ने की। कार्यक्रम में रामलाल पटेल, सोमवीर सिंह, चंद्रपाल, चांद वीर, टोनी वर्मा, फुलकी राज सैनी, डॉक्टर मनीराम सहगल, सत्यपाल, तेलू राम, तेजू राम कुशवाहा, दीपक कुमार, दिनेश चौहान, राकेश प्रधान, चंद्रकिरण, राव तसव्वर, भूरा शामिल रहे। कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हुए चौधरी कीरत सिंह के साथ शामिल होने वालों में असीम, इस्लाम,मुमताज, अफजल, बाला, जाहिद, फुरकान,नसीम,रियाजुल, असलम, मजीद, मुस्तकीम, जागीर, सलीम, सुलेमान, एहसान, नूर हसन, जमशेद, मुस्तकीम, अरविंद, बिट्टू, मुकेश, सतपाल, महावीर,संजय, सुमेंद्र, राजकिरण, विनोद, देवेंद्र, योगेश, विक्रम, सुबोध, विनोद, सोमपाल, आनंद, तालीम, इस्लाम, धर्म सिंह, छोटेलाल, सोनू, कुलदीप ,अरविंद, मोहित, सिद्धार्थ ,साधुराम ,धर्मपाल, रणवीर, अजब सिंह, अंकुर कुमार, रजनीश, अंकित, बादल, जितेंद्र, भूपेंद्र, धर्मेंद्र, अश्वनी, रोहित, नवाब, यासीन, सचिन, एहसान, मुरसलीन, गफ्फार, दिलशाद, वाहिद,रोहतास, अनवर, मोहित, अंकुश, आदि ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें।
जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत ने समर्थकों संग थामा बसपा का दामन
