रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) जवाहर नवोदय विद्यालय हरिद्वार के प्रांगण में आज जिला स्तरीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता के संयोजक जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह रावत रहे। प्रतियोगिता में नारसन,

खानपुर, लक्सर, बहादराबाद, रुड़की तथा भगवानपुर ब्लाॅक के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चैहान रहे। कार्यक्रम में पहंुचने पर मुख्य अतिथि का स्वागत उतरन पहनकर किया गया। साथ ही स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान छात्रों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर जनसमूह मंत्र मुग्ध हो गया। उद्घाटन के दौरान मसालदौड़ तथा पूर्व चैंपियन के द्वारा शपथ ग्रहण भी किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सहयोग के लिए शारीरिक शिक्षक जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सिंह पवार को सम्मानित किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रधानाचार्य भीकम सिंह, प्रधानाचार्य सुबोध मलिक, जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरेंद्र तथा जिला शिक्षा संघ के महामंत्री रविंद्र रोड मौजूद रहे। जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह ने उपस्थित मुख्य अतिथि तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया। मंच का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता मुकेश वशिष्ठ ने किया। प्रतियोगिता की शुरुआत अंडर-14 बालिका वर्ग 600 मीटर से शुरू हुई, जिसमें महिमा यादव ने प्रथम, अंडर-14 बालक वर्ग में 600 मीटर में राजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विधायक आदेश चैहान ने झंडी दिखाकर 800 मी. बालक वर्ग अंडर -17 में दाऊद की शुरुआत की, जिसमें नितिन तथा बालिका वर्ग में आरजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्राथमिक जिला खेल समन्वयक अंजेश, संजीव राणा, मनजीत राणा, मांगेराम मौर्य, अरुण खरे, सौरव पंवार, पवन राना, संजय अरोड़ा, प्रीति सैनी, शालू तोमर, आलोक द्विवेदी, सुबोध नेन, संजय अरोड़ा, पवन राना, सुनीता रानी, अरविंद चैधरी, सौरभ सिंह, अनुज सिंह, अनुज यादव आदि का विशेष योगदान रहा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share