रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज एचीवर्स एकेडमी करौंदी के खेल मैदान में जनपद स्तरीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन जिपं अध्यक्ष किरण चैधरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही मस्तिष्क का निर्माण होता हैं।
प्रतियोगिता अण्डर-19 बालक वर्ग में 100 मी. दौड़ में विकास चैहान, नितिन, अभिषेक व 400 मी. दौड़ में नितिन, बाॅबी, अक्षय व 800 मी. दौड़ में अश्वनी, अंकित, बाॅबी व गोला फेंक में विशाल, ऋतिक, विमल व 100 मीटर दौड़ में तन्नू, तानिया, निकिता व 400 मी. दौड़ में निकिता, मंदाकिनी, साक्षी व 800 मी0 दौड़ में निकिता, ज्योति, सोनिया व गोला फेंक में तानिया, शिवानी, अनुराधा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। वहीं अण्डर-17 व अण्डर-14 बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रधानाचार्य सुबोध मलिक, संजय गर्ग, भिकम सिंह, अर्चना गुप्ता, संस्थापक एचीवर्स एकेडमी राजकुमार, जिला खेल समन्वयक बालेश चैधरी, अंजेश कुमार, भीम सिंह, गजेन्द्र सिंह, शंकर रावत, रणपाल सिंह पंवार, सुबोध कुमार, सौरभ, प्रीति, अमरपाल, अरूण, संत कुमार, धर्मवीर, संजय, एकता सिंह, अपराजिता, गीता आदि मौजूद रहे।