रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन (उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ) शाखा जनपद हरिद्वार के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार से मिलकर उनके द्वारा पदोन्नति प्रकरण को अनावश्यक लंबित किए जाने के विरोध में रोष प्रकट किया। संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मांग की कि यदि उच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति के संबंध में किसी भी प्रकार की रोक लगाई गई है, तो उक्त आदेश की प्रति संगठन को भी उपलब्ध करवाई जाए अन्यथा तत्काल तीन दिवस में पदोन्नति सूची जारी की जाए, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि 31 जुलाई तक राजकीय शिक्षक सेवा नियमावली-2012 तथा स्थानांतरण अधिनियम 2017 के प्रावधानों के अनुरूप जनपद के शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। संगठन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा हरिद्वार को लिखित रुप में चेतावनी भी दी गई कि यदि 31 जुलाई तक पदोन्नति सूची जारी नहीं की जाती है, तो 1 अगस्त से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के समक्ष धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही संगठन के प्रतिनिधियों ने जिला अधिकारी हरिद्वार से मिलकर अपनी उक्त समस्या के संदर्भ में जिला अधिकारी को भी ज्ञापन दिया गया। इसका समस्त उत्तरदायित्व जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा हरिद्वार का होगा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मिलने वाले शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष मुकेश चैहान, जिला मंत्री जितेंद्र चैधरी, जिला कोषाध्यक्ष पंकज लोचन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार, संयुक्त मंत्री चंद्रभूषण, ब्लाॅक अध्यक्ष बहादराबाद अश्वनी कुमार, ब्लाॅक मंत्री बहादराबाद राकेश सिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष बहादराबाद योगेश कुमार, ब्लाॅक अध्यक्ष रुड़की मनमोहन शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष नरसिंह, अरविंद शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष भगवानपुर अनिल चमोली, ब्लाॅक मंत्री लक्सर कुलदीप, विकास चैहान, अमरेंद्र चैहान, बबलू अधाना, सचिन, सुमित चैहान, अमरीश चैहान, निजपाल चैहान, संदीप, हरेंद्र, ईश्वर चंद, पंकज गुप्ता, ललित गुप्ता आदि शिक्षक मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मांगा तीन का समय
